Shala Darpan Portal Rajrmsa Shaladarpan 2023

Shala Darpan Portal – Rajsthan (शाला दर्पण पोर्टल)

जी हाँ दोस्तों आज में आपको शाला दर्पण पोर्टल के बारे में बताऊंगा की Shala Darpan Portal क्या है, इसमें क्या होता है, इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है और ये पोर्टल हमें क्या-क्या सुविधाएँ प्रदान करती है  |

What is Shala Darpan Portal– शाला दर्पण पोर्टल क्या है ?

यह पोर्टल छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों की शैक्षणिक तथा प्रशासनिक आवश्यकताओं के लिए एकीकृत प्लेटफोर्म है जिसे केन्द्रीय राज्य मानव संसाधन विकास मंत्री राजस्थान, संजय धोत्रे ने नवोदय विद्यालय समिति के लिए ‘शाला दर्पण’ पोर्टल को लांच किया है |

Schools on ShalaDarpan Shala Darpan पोर्टल में कुल स्कूलों की संख्या 65,101 है जिसमें प्राथमिक स्कूलों की संख्या 48,492 है, माध्यमिक स्कूलों की संख्या 14,670 है तथा संस्कृत और अन्य स्कूलों की संख्या 1,939 है | Students on ShalaDarpan इस पोर्टल में कुल छात्रों की संख्या 67,11,629 है जिसमें प्राथमिक स्कूलों की छात्रों संख्या 28,34,540 है, माध्यमिक स्कूलों छात्रों की संख्या 37,14,613 है तथा संस्कृत और अन्य स्कूलों की छात्रों संख्या 1,62,476 है |

Staff on ShalaDarpan अगर हम शिक्षकों की बात करें तो कुल 4,21,660 Staff है | जिसमें प्राथमिक शिक्षकों की संख्या 1,84,006 है, माध्यमिक शिक्षकों की संख्या 2,37,654 है तथा संस्कृत और अन्यशिक्षकों की संख्या शून्य है | दिए गए लिंक के माध्यम से आप ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकतें है – Click Here

Shala Darpan Office login and School Login

Office Login के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा – क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपको निचे दिए गए इमेज की तरह दिखाई देगा |

इस पेज पर आने के बाद आप अपना Username और Password डालेंगे फिर Captcha डालकर Login के बटन पर क्लिक करके Office Login कर सकतें हैं | अगर आप Password को Forget करना चाहतें हैं तो दिए गए लिंक को इस्तेमाल कर सकतें हैं – http://rajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/Public2/forgetpassword.aspx

Search Office Login Id and School Login Id

अगर आप Office/School Login भूल गएँ है तो आप इस लिंक के जरिये खोज सकतें है – http://rajshaladarpan.nic.in/SD3/Home/Public2/OfficeLoginNew.aspx लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको निचे दिए गए इमेज की तरह दिखाई देगा |

इस पेज पर आने के बाद आपको School or Office Username Search पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आपको निचे वाले इमेज की तरह दिखाई देगा |

इस पेज पर आने के बाद सारे जानकारी को चुनेंगे और आपको Username मिल जायेगा |

Shaladarpan Staff Login

शाला दर्पण पोर्टल में Staff Corner की सुविधा दी गयी है | जिससे आप अपनी सारी गतिविधियों को चेक कर सकतें है या नियंत्रण कर सकतें है |

Staff Login के लिए आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा – क्लिक करें क्लिक करने के बाद निचे दिए गए इमेज की तरह दिखाई देगा |

इस पेज पर आने के बाद आपको दायीं तरफ उपर की ओर दो बटन दिखेंगे पहला Home का और दूसरा Staff Login का उसमें से आपको Staff Loin के बटन को क्लिक करना होगा और आगे बढ़ना होगा | जैसे आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जैसा की निचे दिखाई दे रहा होगा |

इसमें आपको Username और Password डालना होगा फिर Captcha डालकर Login के बटन पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आपका Dashboard खुल जायेगा और आप उसे इस्तेमाल कर सकतें है |

Register for Staff Login

अगर आप Staff Login करना चाहतें हैं लेकिन आपके पास Login Id नहीं है तो आप Register करके Login प्राप्त कर सकतें हैं |

Register करने के लिए सबसे पहले आपके पास इस चीजों का होना आवश्यक है – Staff NIC-SD ID, Staff Name, Staff Date of Birth, Staff Mobile Number जो आपने Shala Darpan पोर्टल में दे रखा है | Registration के लिए आप दिए गए लिंक पर जायेंगे – क्लिक करें | क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जैसा की निचे दिखाई दे रहा होगा |

इसमें आपको सबसे पहले Staff NIC-SD ID डालना होगा , उसके बाद Staff Name, फिर Date of Birth, उसके बाद आपको Registered Mobile Number डालना होगा जो आपने शाला दर्पण पोर्टल में दिया होगा |

सारे जानकारी डालने के बाद आपको Captcha डालना है और Submit के बटन को क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपका Registration हो जाएगा | आपका Login Id और Password आपके मोबाइल पर भेज दिया जायेगा जिससे आप login कर सकतें है |

Employee Details of Shala Darpan

जी हाँ दोस्तों अगर आप शाला दर्पण में किसी स्कुल के Employee Details देखना चाहतें है तो आसानी से देख सकतें हैं | बस कुछ स्टेप को आपको फोल्लो करना होगा |

सबसे पहले आप दिए गए लिंक को क्लिक करेंगे – क्लिक करे क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जैसा की निचे दिया हुआ है |

इसमें से बाएँ तरफ Know Staff Details के बटन पर क्लिक करें यदि आपको ऊपर वाले इमेज की तरह दिखाई नहीं दे रहा हो तो | इसमें आपको School NIC-SD ID डालना होगा, अगर आपके पास ये ID नहीं है तो आप इस लिंक के जरिये खोज सकतें है – क्लिक करें |

School ID डालने के बाद Captcha डालना होगा उसके बाद Go बटन पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जैसे की निचे दिख रहा होगा | इसमें जिस स्कुल आप Employee Details देखना चाह रहें है उसका लिस्ट मिल जाएगा | आप निचे वाले तस्वीर में देख सकतें है |

Saladarpan School Search

राजस्थान के किस जिले या प्रखंड के स्कुल का विवरण देखना चाहतें तो सीओ भी आसानी से देख सकतें है | देखने के लिए आपको इस लिंक को क्लिक करना होगा – क्लिक करें |

क्लिक करतें ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जैसा की निचे दिखाई दे रहा होगा |

इसमें आपको सबसे पहले Block पर टिक करना होगा आप चाहें तो School Name पर भी टिक कर सकतें है, उसके बाद Dictrict को चुने फिर Block को और Captcha को डालकर Go बटन पर क्लिक करें |

जैसे आप Go बटन करेंगे तो ठीक उसी Page के निचे आपको उस Block के सारे स्कूलों का लिस्ट दिख जाएगा | जैसा की ऊपर वाले इमेज में दिखाई दे रहा होगा |

Saladarpan E-Content Resources

आप शाला दर्पण से E-Content Resources मतलब छात्रों की पढाई करने वाली Books आप Shala Darpan से डाउनलोड कर सकतें और छात्रों को पढने के लिए दे सकते है | इसे आप प्रिंट भी करा सकतें या मोबाइल से भी छात्राएँ पढ़ सकतें है |

शाला दर्पण में दो प्रकार की Books दी गयी – NCERT और Secondary Board Education NCERT में आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की Books Downloadकतें है | Secondary Board Education में आप कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की Books Download सकतें है | तो सबसे पहले हम आपको बतायेंगे की NCERT की Books आप कैसे डाउनलोड करेंगे | Books डाउनलोड करने के लिए आपको दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा – क्लिक करें क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, जैसा की आपको निचे दिख रहा होगा |

इस पेज अप आने के बाद आपको NCERT E-Content Resources Download पर क्लिक करना होगा | जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जैसा की निचे वाले इमेज दिया हुआ है |

इस पेज में आपको Class चुनना होगा जिस क्लास का आप Book आप डाउनलोड करना चाहतें हैं फिर आपको विषय (Subject) चुनना होगा, उसके बाद बुक का प्रकार चुने जैसा की ऊपर वाले इमेज में दिखाई दे रहा है | उसके बाद आप Go के बटन पर क्लिक करेंगे|

क्लिक करने के बाद उसी पेज में बायीं तरफ Chapter wise Books दिया हुआ है, उस पर क्लिक करेंगे तो आपका बुक दिख जायेगा और आप वहां से डाउनलोड कर सकतें है | निचे इमेज में देख सकतें हैं |

Secondary Board Education के Books के लिए आप दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकतें है – Download करें |

Shaala Darpan Internship

Shala Darpan में Internship के लिय आपको सबसे यह पता होना चाहिए की शाला दर्पण में कौन-कौन से जिले में Institute है, मतलब आपको पहले यह देखना होगा की कौन से institute में में कितने seat है |

Institute List देखने के लिए सबसे पहले दिए गए लिंक पर जाना होगा – क्लिक करें | क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, जैसा की निचे वाले इमेज में दिख रहा होगा |

इस पेज पर आने के बाद आपको कुछ महत्वपूर्ण विवरण भरना होगा – District Name और Course Name. भरने के बाद Captcha डालना होगा , उसके बाद Search के बटन को क्लिक करना होगा | क्लिक करतने ही आपको उसी पेज के निचे Institute List दिख जाएगा |

उमसे Institute का नाम और रिक्त पद दिख जायेगा | जैसा की निचे वाले इमेज में देख सकतें है | इसी तरह करके आप सारे जिले का Institute List देख सकतें है |

Shala Darpan ने Internship से सम्बंधित बहुत सारे सुविधाएँ दे रखी है जिसका लिस्ट निचे दिया गया है – Candidates Login Request Status Allotment Status User Manual Help & Support इस सारे सुविधाएँ सीधे लिंक पर क्लिक कर पा सकतें हैं |

Shaal Darpan Internship Vacant Post List

शाला दर्पण Internship के लिए किस जिले में कितने खाली पोस्ट है, आप आसानी चेक कर सकतें है | Internship Vacant Post List चेक करने की लिए सबसे पहले दिए गए लिंक पर जाना होगा – Click Here

इस लिंक पर जाने के बाद एक पेज खुलेगा जैसा की निचे वाले इमेज में दिखाई दे रहा होगा |

इसमें आपको सबसे पहले बायीं तरफ Vacancy List वाले बटन में क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद दाई तरफ एक फॉर्म दिखेगा उसमे आपको सारे विवरण को भरना होगा जैसे – District Name,Block Name, Course, Year, Round and School Type इस सारे विवरण को भरने के बाद आप Captcha को भरेंगे और Search बटन पर क्लिक करेंगे |

क्लिक करने के बाद इसी पेज के निचे Vacancy List जायेगा, जैसा की निचे वाले Image में देख पा रहे होंगे | इसी तरह से आप सारे जिले और प्रखंड (Block) का Shala Darpan Vacant Post List देख सकतें हैं |

Contact Details of Shala Darpan

शाला दर्पण से सम्बंधित कोई जानकारी चाहतें है तो आप बेझिझक निचे दिए गए Address और Mobile No. पर Contact कर सकतें है | या फिर आप दिए गए लिंक के जरिये भी Contact Details देख सकतें है – क्लिक करें |

Address: 505, V Floor, Block 5, Shiksha Sankul, J.L.N. Marg, Jaipur-302017(Rajasthan). Phone No. : 91-141-2700872, 0141-2711964 Email Id : rmsaccr[at]gmail[dot]com, rajssashaladarshan[at]gmail[dot]com

Helpdesk for Shala Darpan Portal

ShalaDarpan Prakoshth Contact Details

Saladarpan Portal Mobile App

शाला दर्पण पोर्टल की ओर से मोबाइल एप की सुविधा दी गयी है, जिससे आप इस पोर्टल की सारी सुविधाएँ को मोबाइल के जरिये इस्तेमाल कर सकतें है| Saladarpan Portal App को आप Google Play store से डाउनलोड कर सकतें है या निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं Download App इस एप के बार में वर्तमान जानकारी भी है जैसे –

  • 50,000 से भी ज्यादा डाउनलोड है
  • 3+ की रेंटिंग और 496 से ज्यादा यूजर्स रेट कियें हैं
  • 6.7 MB की यह App है

Shala Darpan Video

General FAQ

What is Shala Darpan?

Shala Darpan Portal is a unified platform for the educational and administrative needs of students, parents, and teachers, which has been launched by the Union Minister of State Human Resource Development, Rajasthan, Sanjay Dhotre, ‘Shala Darpan’ portal for Navodaya Vidyalaya Samiti.

What is Shala Darpan in Hindi?

Shala Darpan Portal छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों की शैक्षणिक तथा प्रशासनिक आवश्यकताओं के लिए एकीकृत प्लेटफोर्म है जिसे केन्द्रीय राज्य मानव संसाधन विकास मंत्री राजस्थान, संजय धोत्रे ने नवोदय विद्यालय समिति के लिए ‘शाला दर्पण’ पोर्टल को लांच किया है |

How To Use Shala Darpan?

शाला दर्पण को Use करने के लिए आपको दिए गए लिंक पर जाना होगा और वहाँ से सारे सुविधाओं को इस्तेमाल कर सकतें है – क्लिक करें |

How to Login Shala Darpan?

Login करने के लिए आप इस लिंक का इस्तेमाल कर सकतें हैं | क्लिक करें
Login करते समय आपके पास User Id और Password का होना आवश्यक है |

How to Change Shala Darpan Password?

Shala Darpan Password Change करने लिए सबसे पहले आपको login करना होगा, इसके लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here फिर आप वहां से Password को बदल सकतें है |

How to Reset Shala Darpan Password?

Password Reset करने के लिए Directly आप दिए गए लिंक को इस्तेमाल कर सकतें है – Click Here Reset करने के लिए आपके पास User Id और Mobile का होना आवश्यक है |

Leave a Comment